Facebook internet speed test: বাড়িতে ইন্টারনেট স্পিড কত, নিমেষে বলে দেবে ফেসবুক! চেক করুন এই ভাবে...
- Published by:Debamoy Ghosh
Last Updated:
अगर आप अभी तक फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ स्टेटस लगाने, किसी की फोटो लाइक करने के लिए करते थे तो बता दें कि अब आप ऐप के ज़रिए इंटरनेट की स्पीड भी चेक कर सकते हैं.
फेसबुक एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है, जो कि ज़्यादातर फोन में आपको मिल जाएगा. फेसबुक का इस्तेमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं. हालांकि और भी बहुत सारे सोशल मीडियो प्लैटफॉर्म आने के बाद लोग ईधर-उधर बट गए हैं. कंपनी यूज़र के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए फेसबुक में एक से बढ़ कर एक फीचर देता है.
advertisement
advertisement
स्पीड टेस्ट के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स. 1-फेसबुक ऐप खोलें: सबसे पहले ऐप लॉन्चर या होम स्क्रीन से फेसबुक ऐप खोलें और अगर यह पहले से लॉग इन नहीं है तो लॉग इन कर लें. 2- ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइन पर टैप करें: तीन लाइन पर टैप करने से एक नया ड्रॉप डाउन मेनू खुल जाएगा जो कई फेसबुक फीचर, सेटिंग्स के एक्सेस के लिए है.
advertisement
advertisement
advertisement
advertisement
advertisement
advertisement