Shinny Hair Tips: খুব চুল পড়ছে? তেলতেলে চুল থেকে মুক্তি পেতে দারুণ উপকারী 'এই' নুন! এক চিমটেতেই কামাল

Last Updated:
Sea Salt Benefits for Hair: গরমে বা বর্ষায় চুল ঘেমে যায়, ফলে প্যাচ প্যাচে হয় চুল৷ এজন্য চুল উঠে থাকে৷ কী করলে চুল থাকবে সুন্দর? জানুন
1/5
ऑयली बालों से पाएं निजात: सी सॉल्ट को पानी में मिलाकर हेयर वॉश करने या फिर शैंपू में सी सॉल्ट मिलाकर लगाने से आप ऑयली बालों से निजात पा सकते हैं. दरअसल सी सॉल्ट स्कैल्प के डेड सेल्स को रिमूव करके ऑयल ग्लैंड का सीबम उत्पादन कम करने में सहायक होता है. जिससे बालों का एक्ट्रा ऑयल कम होने लगता है.
ऑयली बालों से पाएं निजात: सी सॉल्ट को पानी में मिलाकर हेयर वॉश करने या फिर शैंपू में सी सॉल्ट मिलाकर लगाने से आप ऑयली बालों से निजात पा सकते हैं. दरअसल सी सॉल्ट स्कैल्प के डेड सेल्स को रिमूव करके ऑयल ग्लैंड का सीबम उत्पादन कम करने में सहायक होता है. जिससे बालों का एक्ट्रा ऑयल कम होने लगता है.
advertisement
2/5
खत्म होगा हेयर फॉल: सी सॉल्ट से स्कैल्प की मसाज करके आप हेयर फॉल से भी छुटकारा पा सकते हैं. बता दें कि स्कैल्प पर सी सॉल्ट रगड़ने से स्कैल्प पर जमा गंदगी साफ हो जाती है और स्कैल्प के पोर्स भी आसानी से खुल जाते हैं. इससे आपके बाल मजबूत होते हैं और हेयर फॉल भी धीरे-धीरे कम हो जाता है.
खत्म होगा हेयर फॉल: सी सॉल्ट से स्कैल्प की मसाज करके आप हेयर फॉल से भी छुटकारा पा सकते हैं. बता दें कि स्कैल्प पर सी सॉल्ट रगड़ने से स्कैल्प पर जमा गंदगी साफ हो जाती है और स्कैल्प के पोर्स भी आसानी से खुल जाते हैं. इससे आपके बाल मजबूत होते हैं और हेयर फॉल भी धीरे-धीरे कम हो जाता है.
advertisement
3/5
बेहतर रहेगा ब्लड सर्कुलेशन: सी सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक, सल्फर, ब्रोमाइड और क्लोराइज जैसे मिनरल्स स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में मददगार होते हैं. इसके लिए आप पानी में सी सॉल्ट घोलकर या फिर शैंपू में सी सॉल्ट मिलाकर बालों को धो सकते हैं.
बेहतर रहेगा ब्लड सर्कुलेशन: सी सॉल्ट में मौजूद मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक, सल्फर, ब्रोमाइड और क्लोराइज जैसे मिनरल्स स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनाने में मददगार होते हैं. इसके लिए आप पानी में सी सॉल्ट घोलकर या फिर शैंपू में सी सॉल्ट मिलाकर बालों को धो सकते हैं.
advertisement
4/5
दूर होगा डैंड्रफ: नियमित रूप से बालों में सी सॉल्ट अप्लाई करने से बालों की ड्रायनेस खत्म होने लगती है. साथ ही एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से युक्त सी सॉल्ट बालों में नमी बरकरार रखकर डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में भी सहायक होता है.
दूर होगा डैंड्रफ: नियमित रूप से बालों में सी सॉल्ट अप्लाई करने से बालों की ड्रायनेस खत्म होने लगती है. साथ ही एंटी-बैक्टीरियल तत्वों से युक्त सी सॉल्ट बालों में नमी बरकरार रखकर डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने में भी सहायक होता है.
advertisement
5/5
बालों का बेस्ट एक्सफोलिएटर: कैमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट जहां बालों को डैमेज कर देते हैं. वहीं पोषक तत्वों से भरपूर सी सॉल्ट बालों के लिए नेचुरल एक्सफोलिएटर का काम करता है. हेयर वॉश करते समय शैंपू में सी सॉल्ट मिलाकर लगाने से बाल लम्बे, घने, स्ट्रांग और हेल्दी बने रहते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
बालों का बेस्ट एक्सफोलिएटर: कैमिकल बेस्ड हेयर प्रोडक्ट जहां बालों को डैमेज कर देते हैं. वहीं पोषक तत्वों से भरपूर सी सॉल्ट बालों के लिए नेचुरल एक्सफोलिएटर का काम करता है. हेयर वॉश करते समय शैंपू में सी सॉल्ट मिलाकर लगाने से बाल लम्बे, घने, स्ट्रांग और हेल्दी बने रहते हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
advertisement
advertisement
advertisement